Panna News: गणेश मार्केट में पेयजल संकट, हैण्डपम्प का हैंडिल चोरी, हैंडपंप हुआ बेकार, व्यापारी दूर से पानी लाने को मजबूर

गणेश मार्केट में पेयजल संकट, हैण्डपम्प का हैंडिल चोरी, हैंडपंप हुआ बेकार, व्यापारी दूर से पानी लाने को मजबूर
शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र गणेश मार्केट के दुकानदारों को पिछले चार दिनों से गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है श्री जगदीश स्वामी मंदिर चौराहे पर सेंट्रल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने लगे एकमात्र सार्वजनिक हैंडपंप का हैंडिल चोरी हो जाना।

Panna News: शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र गणेश मार्केट के दुकानदारों को पिछले चार दिनों से गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है श्री जगदीश स्वामी मंदिर चौराहे पर सेंट्रल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने लगे एकमात्र सार्वजनिक हैंडपंप का हैंडिल चोरी हो जाना। लगभग चार दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने इस महत्वपूर्ण हैंडपंप का हैंडिल चोरी कर लिया।

पेयजल का एकमात्र सहारा हैण्डपम्प

गणेश मार्केट के दुकानदारों और ग्राहकों के लिए यह हैंडपंप पानी का एकमात्र सहारा था। इसके बेकार हो जाने से पूरे बाजार में पानी की समस्या खड़ी हो गई है। पानी की किल्लत के कारण व्यापारियों को अब अपनी जरूरतों के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है जिससे उनका कीमती समय और व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका से तत्काल मांग की है कि चोरी हुए हैंडिल को जल्द से जल्द बदलवाया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

इनका कहना है

मैं कल ही मौके पर कर्मचारी को भेजूंगा, हैण्डपम्प का जो हैडिंल चोरी कर लिया गया है उसको तत्काल लगवाया जायेगा।

उमाशंकर मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका पन्ना

Created On :   9 Nov 2025 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story