- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आज,...
Panna News: पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आज, मुनिश्री द्वय का होगा भावपूर्ण स्वागत

Panna News: जैन समाज के पवित्र पर्व चार्तुमास पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पन्ना नगरी में रविवार ०9 नवम्बर को पिच्छिका परिवर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जैन मुनिश्री द्वय हेमदत्त सागर जी महाराज एवं इन्द्रदत्त सागर जी महाराज अपने चार्तुमास पूर्ण कर रविवार को पारंपरिक विधि-विधान के साथ पिच्छिका परिवर्तन करेंगे। कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनिश्री द्वय बडा बाजार स्थित छोटे जैन मंदिर से दोपहर 12 बजे पिच्छिका लेकर भक्तजनों के साथ शोभायात्रा रूप में इन्द्रपुरी कॉलोनी एवर साइन गार्डन पहुंचेंगे।
यह भी पढ़े -हांथ भट्टी से बनाई जा रही थी अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने कार्रवाही कर ७० बल्क लीटर महुए की कच्ची शराब की जप्त
जहां श्रद्धालुओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया जाएगा। मुनिश्री हेमदत्त सागर जी इस अवसर पर श्रद्धालुओं को मंगल आशीष वचन देंगे। पाद प्राच्छालन एवं शास्त्र भेंट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके पश्चात पारंपरिक प्रथानुसार पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठजनों सहित बडी संख्या में श्रद्धालु सहभागी होंगे।
Created On :   9 Nov 2025 12:03 PM IST












