Panna News: फील्ड विजिट कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अधिकारी, कलेक्टर ने पवई एवं शाहनगर में ली खंडस्तरीय समीक्षा बैठक

फील्ड विजिट कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अधिकारी, कलेक्टर ने पवई एवं शाहनगर में ली खंडस्तरीय समीक्षा बैठक
समस्त विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान आम जनता से संवाद कर एवं बेहतर रूप से समस्याओं का प्रभावी निराकरण कर पात्रता मुताबिक लाभ दिलाया जाए। विभागीय गतिविधियों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर कडी कार्रवाई की जाएगी।

Panna News: समस्त विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट कर हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान आम जनता से संवाद कर एवं बेहतर रूप से समस्याओं का प्रभावी निराकरण कर पात्रता मुताबिक लाभ दिलाया जाए। विभागीय गतिविधियों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर कडी कार्रवाई की जाएगी। यह बात कलेक्टर ऊषा परमार ने शनिवार को पवई एवं शाहनगर विकासखंड में संपन्न हुई खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी समस्या पर अविलंब अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में आवेदकों को समक्ष में बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाए। इस संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार भी करें। ग्राम पंचायत स्तर पर विभागीय कार्यों के संपादन तथा अधिकारियों की भ्रमण कार्ययोजना के बारे में भी पूछा।

जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सहित क्षेत्रीय जनता विशेषकर किसानों के विभिन्न मुद्दों को भी समय सीमा में हल करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में खाद के सुचारू रूप से वितरण तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं से संबंधित विषयों के निराकरण सहित किसानों को सिंचाई के लिए सुलभ बिजली आपूर्ति तथा खराब ट्रांसफारमर में तत्काल सुधार सहित स्कूल एवं आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों को पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले सभी कृषकों से आगामी माह में धान खरीदी की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्तावित केंद्रों का पूर्व भ्रमण कर जरूरी तैयारियों एवं आवश्यक प्रबंध के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में दिए निर्देश

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में आगामी 19 नवम्बर को शाहनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यत: वन विभाग और वन समिति हितग्राहियों पर केंद्रित इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान कानून व्यवस्था सहित पार्किंग, बैठक व्यवस्था, यातायात और मेडिकल टीम की तैनाती सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ खेल मैदान आमा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Created On :   9 Nov 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story