- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिना नंबर की बाइक सहित ९० लीटर अवैध...
Panna News: बिना नंबर की बाइक सहित ९० लीटर अवैध शराब जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Panna News: पन्ना जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से शराब का जिले में परिवहन और विक्रय किए जाने के मामले सामने आ रहे है। जिले की धरमपुर थाना पुलिस ने यूपी की मस्ती देशी मसाला ब्राण्ड के ४५० पैकेट मात्रा ९० लीटर देशी अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय यादव पिता राजनारायण उर्फ पिन्टू यादव उम्र २३ वर्ष निवासी राजेन्द्रनगर थाना अर्तरा जिला बांदा के कब्जे से अवैध परिवहन में उपयोग की गई बिना नंबर की बाइक की भी जप्ती की गई है। पुलिस कार्यवाही अनुसार थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साइकिल से भारी मात्रा में देशी शराब लेकर कालिंजर की ओर से धरमपुर होकर सिंहपुर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने कालिंजर-सिंहपुर स्थित दिविहा मोड पर नाकाबंदी की कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल जाती हुई दिखाई दी जिसकी टंकी पर काले रंग का बैग था।
पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठा व्यक्ति बैग को फेंककर खेतों की तरफ से की ओर भाग गया। पुलिस ने चालक संजय यादव को पकडा तथा बैग की तालाशी ली गई तालाशी में १० कार्टून में ४५० पैकेट देशी शराब के कुल मात्रा ९० लीटर पाए जाने पर जप्त किए जाने की कार्रवाही की गई। आरोपी संजय यादव ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में भागने वाले साथी आरेापी का नाम छोटू यादव निवासी लोधनपुरवा गोखिया थाना अर्तरा की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी धरमपुर अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अशोक प्रजापति, वीरेन्द्र अहिरवार, जीतेन्द्र मिश्रा, दुलीचन्द्र जैन, राधेश पटेल, आरक्षक गिरधारी, संजय, अजीत, यादव, सोनी खटीक, निश्चल सिंह, प्रमोद पाल का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   9 Nov 2025 11:40 AM IST














