Panna News: महिला के साथ विवाद कर देवरानी के साथ की मारपीट

महिला के साथ विवाद कर देवरानी के साथ की मारपीट
गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ा निवासी महिला संतकुमारी चौधरी पति संतोष चौधरी उम्र 28 वर्ष ने थाना गुनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक ०5 नवंबर की रात करीब 11 बजे गांव के ही दादूराम चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए उनके घर के सामने हंगामा किया और उनकी देवरानी अंतकुमारी चौधरी पर पत्थर फेंककर सिर में चोट पहुंचाई।

Panna News: गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ा निवासी महिला संतकुमारी चौधरी पति संतोष चौधरी उम्र 28 वर्ष ने थाना गुनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक ०5 नवंबर की रात करीब 11 बजे गांव के ही दादूराम चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए उनके घर के सामने हंगामा किया और उनकी देवरानी अंतकुमारी चौधरी पर पत्थर फेंककर सिर में चोट पहुंचाई। फरियादिया ने बताया कि घटना के समय उनका पति रिश्तेदारी में गर्मी के कारण जसपुर गया हुआ था। दादूराम चौधरी उनके ससुर से पुरानी रंजिश रखता है। उसी रंजिश के चलते उसने दरवाजे पर खड़े होकर अपशब्द कहे और देवरानी को रोकने पर हमला कर दिया। घायल अंतकुमारी के सिर में गुम्मा पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार दादूराम जाते समय जान से मारने की धमकी भी देता गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।


Created On :   9 Nov 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story