- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ भट्टी से बनाई जा रही थी अवैध...
Panna News: हांथ भट्टी से बनाई जा रही थी अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने कार्रवाही कर ७० बल्क लीटर महुए की कच्ची शराब की जप्त

- आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को देवेन्द्रनगर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। नवागत कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
Panna News: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को देवेन्द्रनगर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। नवागत कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने देवेन्द्रनगर के वार्ड क्रमांक 5 सिसोदिया मोहल्ला स्थित आरोपी धीरेन्द्र सिसोदिया पिता रामचरण सिसोदिया उम्र 42 वर्ष के मकान पर दबिश दी। मौके पर आरोपी अपने घर में सिलेंडर से तीन पाइप जोडक़र तीन भट्टियाँ जलाकर महुए की कच्ची शराब बना रहा था।
तलाशी में कमरे से लगभग 67 बल्क लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत करीब 10 हजार 50 रुपए है तथा लगभग 300 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत करीब 30 हजार रुपए बरामद किया गया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण हाथभट्टी और बर्तन भी जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच में यह संभावना जताई गई है कि प्रकरण में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं विवेचना जारी है। आरोपी को आबकारी पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल भेजे जाने की कार्रवाही की गई। इस कार्रवाही में उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, सुश्री स्मिता ठाकुर, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, कौशल्या बाई, आकाश साहू, सुरेंद्र बुंदेला, रघुवीर तिवारी तथा धर्मेंद्र वाजपेई की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   9 Nov 2025 11:55 AM IST














