Panna News: 3.27 करोड़ रुपये की खोरा-सुहावा सड़क पहली ही बारिश में बही, सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

3.27 करोड़ रुपये की खोरा-सुहावा सड़क पहली ही बारिश में बही, सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
  • 3.27 करोड़ रुपये की खोरा-सुहावा सड़क पहली ही बारिश में बही
  • सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

Panna News: जिले में 3.27 करोड़ रुपये की लागत से बनी खोरा-सुहावा सडक़ पहली ही बारिश में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। महज कुछ महीने पहले ही पूरी हुई इस सडक़ के बह जाने से लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है और वह जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3.27 करोड़ का प्रोजेक्ट

खोरा से सुहावा तक 5.80 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का निर्माण लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग के बाद डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड डीएमएफ की राशि से किया गया था। यह कार्य पीडब्ल्यूडी की देखरेख में 30 जून 2023 को स्वीकृत हुआ था जिसे ०3 अप्रैल 2024 तक पूरा होना था। हालांकि ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम दिसंबर 2024 में जाकर पूरा हुआ। निर्माण कार्य पूरा होने के सिर्फ छह महीने बाद ही पहली बारिश ने इसकी पोल खोल दी।

सडक़ पर जगह-जगह गढ्ढे आवागमन ठप्प

बारिश के कारण सडक़ के कई हिस्से पूरी तरह से बह गए हैं जबकि कई जगहों पर सडक़ धंस गई है। बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक सवारों को भी निकलने में काफी परेशानी हो रही है। भारी वाहन और चार पहिया गाडियों का आवागमन तो लगभग बंद हो गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया लेकिन अभी तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने स्वयं गढ्ढों को मिट्टी से भरने की कोशिश भी की लेकिन यह प्रयास नाकाफी रहा।

आंदोलन की चेतावनी

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सडक़ की मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया तो वह जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने मांग की है कि इस भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएँ दोबारा न हों।

इनका कहना है

आपने जो इस सडक़ के बारे में जानकारी दी है इसको मैं संबंधित अधिकारियों को भेज कर दिखाता हूं उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

जे.पी. सोनकर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना

Created On :   13 Aug 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story