Panna News: घर में घुसे १३ फिट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू, जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोडा

घर में घुसे १३ फिट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू, जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोडा
  • घर में घुसे १३ फिट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू
  • जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोडा

Panna News: वन संरक्षक वृत्त छतरपुर नरेश सिंह यादव व वन मंडलाधिकारी उत्तर वनमण्डल गर्वित गंगवार के द्वारा बरसात के दिनों में जंगलों से भटक कर रिहायसी क्षेत्र में पहुंचने वाले विषैले जीव जंतुओं एवं वन्य प्राणियों को सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोडने के निर्देश दिए गए हैं। 10 अगस्त 2025 को सुबह लगभग ०9 बजे ग्राम रमजूपुर निवासी इंद्रपाल सिंह बाबा जी के घर के बगल में बनी झोपडी में एक काला दुर्लभ अजगर घुस गया जैसे ही बाबा जी की नजर इस अजगर पर पडी उन्होंने तत्काल वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेंजर वैभव सिंह चंदेल द्वारा रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। कुछ ही देर में स्नेक सेवर मन्नान खान के साथ बीटगार्ड संतोष कुमार व सुरक्षा श्रमिक राम किशोर रजक सहित ०6 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग 13 फिट लंबे दुर्लभ अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित विचरण के लिए छोड दिया गया है।

Created On :   12 Aug 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story