Panna News: हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय में निकाली गई रैली

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय में निकाली गई रैली
  • हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत
  • कन्या महाविद्यालय में निकाली गई रैली

Panna News: हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में आज १२ अगस्त को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य की उपस्थिति में महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया तथा तिरंगा झण्डा सेल्फी के साथ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता की वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान चलाये जाने के लिये भी प्रेरित किया। प्राचार्य ने तिरंगा अभियान को देश प्रेम और राष्ट्र भक्ति का प्रतीक बताया। विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर के सामने की खरपतवार एवं अनावश्यक वनस्पतियों का उन्मूलन किया। इस पूरे अभियान में महाविद्यालय के ग्रंथपाल नरेश कुमार पटेल, डॉ. राजेश कुमार पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, विवेक कुमार मिश्रा, श्रीमती रजिया शाह एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Created On :   13 Aug 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story