Panna News: जिला अस्पताल के लेबर रूम में एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जिला अस्पताल के लेबर रूम में एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
  • जिला अस्पताल के लेबर रूम में एसी में लगी आग
  • बड़ा हादसा टला

Panna News: आज मंगलवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच पन्ना जिला चिकित्सालय के लेबर रूम में लगे एयर कंडीशनर में अचानक आग लग गई। इस घटना से लेवररूम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया लेकिन नर्सों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। जिस समय यह घटना हुई लेबर रूम के अंदर तीन महिलाएं डिलीवरी के लिए मौजूद थीं। जैसे ही एसी से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं वहां मौजूद नर्सों ने बिना देरी किए तीनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद नर्सों ने खुद ही हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया।

इस दौरान अस्पताल प्रशासन और को भी सूचना दी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। अगर नर्सें समय पर सूझबूझ और तत्परता न दिखातीं तो यह एक गंभीर दुर्घटना का रूप ले सकती थी। उनकी त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ मरीजों की जान बची बल्कि अस्पताल की संपत्ति को भी ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सका। इस घटना के बाद अस्पताल के अन्य एसी और बिजली के उपकरणों की जांच करने की बात कही जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इनका कहना है

जो बिजली का बोर्ड लगा है उसके तार में शार्ट सर्किट हुआ था जिसकी वजह से धुआं उठा तत्काल उस पर कार्यवाही की गई।

डॉ. आलोक गुप्ता, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना

Created On :   13 Aug 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story