Panna News: दक्षिण वनमण्डल में प्रशिक्षण उपरांत ट्रेनीज को वितरित किए गए लैपटॉप

दक्षिण वनमण्डल में प्रशिक्षण उपरांत ट्रेनीज को वितरित किए गए लैपटॉप
  • अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर
  • दक्षिण वनमण्डल में प्रशिक्षण उपरांत ट्रेनीज को वितरित किए गए लैपटॉप

Panna News: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर १२ अगस्त को दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत आजीविका विकास प्रशिक्षण प्राप्त 9 युवाओं को लैपटॉप प्रदान किए गए। यह पहल युवाओं को डिजिटल कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लैपटॉप प्राप्त करने वाले युवाओं में शुभि गुप्ता, सौरभ राजपूत, सुमित नगायच, रजनी नामदेव, निकेतन रिछारिया, बलराम रजक, अनिकेत लखेरा, साक्षी सिंह एवं सुखचेन वर्मन शामिल रहे। अरण्य भवन पवई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक, छतरपुर वन वृत्त, नरेश सिंह यादव तथा दक्षिण पन्ना वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा ने प्रशिक्षुओं को लैपटॉप प्रदान किए। इस अवसर पर उपवनमण्डल अधिकारी प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अक्षत जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल, स्थानीय वन अमला एवं प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे। ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा पवई एवं शाहनगर क्षेत्रों में विगत महीनों में 90 युवाओं को वेब डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रशिक्षण प्रदान किए जा चुके हैं।

Created On :   13 Aug 2025 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story