Panna News: गुनौर विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित की साईकिल

गुनौर विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित की साईकिल
  • नौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण
  • गुनौर विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित की साईकिल

Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत आज अमानगंज नगर की प्रमुख शैक्षिक संस्था पीएम श्री शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय एवं सांदीपनि कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्र-छात्राओं को साईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी दृढ संकल्प के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें। पात्र एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा एवं पढाई निरंतर जारी रखने के लिए सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी। विधायक डॉ. वर्मा ने बेटियों एवं महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। साथ ही इंटरनेट एवं तकनीक की महत्ता के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   13 Aug 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story