- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर पुलिस को मिली अज्ञात शव की...
Panna News: शाहनगर पुलिस को मिली अज्ञात शव की सूचना, नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने की अंत्येष्टि की कार्यवाही

- शाहनगर पुलिस को मिली अज्ञात शव की सूचना
- नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने की अंत्येष्टि की कार्यवाही
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत बोरी चौकी के परासी गांव के पगरा जमुनहाई हार के खेतों में शनिवार को 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना बोरी चौकी पुलिस को मिली थी। जिसके पास से साईकिल और कबाङ से भरी बोरी प्राप्त हुई थी। जिसकी शिनाख्त के लिये पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से सूचना जारी की थी परंतु अज्ञात मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसकी सूचना पडोसी, रैपुरा, रीठी व कटनी को दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा शाहनगर के शव विच्छेदन गृह में रात्रि ११ बजे पोस्टमार्टम करवाया गया। रविवार को बोरी चौकी प्रभारी संतोष मशराम ने शाहनगर अनुविभागीय अधिकारी श्रुति अग्रवाल को मामले की जानकारी देने के बाद आदेश प्राप्त होने पर शव का पीएम शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी के द्वारा कराया गया और मर्चुरी केन्द्र के पास ही बने श्मशान के पास युवक की अंत्येष्टि क्रिया करा दी गई।
Created On :   12 May 2025 6:19 PM IST