Panna News: बस को सड़क में खडा करने पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

बस को सड़क में खडा करने पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज
  • सड़क़ मार्गाे में बसों के चालकों द्वारा
  • बस को सड़क में खडा करने पर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Panna News: सडक़ मार्गाे में बसों के चालकों द्वारा बसों को खडा कर दिया जाता है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ जाती है साथ ही आवगमन भी प्रभावित होता है इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा बस चालकों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की गई है। गत दिनांक १० मई को पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा चटर्जी तिराहा पन्ना-सतना मार्ग में बीच सडक पर चालक द्वारा बस को खडे कर दिए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही की गई तथा चालक द्वारा अवैध रूप से लोक मार्ग पर सुखेजा बस क्रमांक एमपी-१५-पी-२४८२ के खडे पाए जाने पर जांच कार्यवाही की गई एवं लोक मार्ग पर बस को खडी करने से आने जाने वाले लोगों के बाधित होने की स्थिति पाई गई जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक स्वतंत्र रजक पिता भगवंता रजक उम्र २७ वर्ष निवासी लुथनी थाना सिमरिया लोक मार्ग को बाधित कर लोगों का जीवन संकटमय किए जाने के आरोप में बीएनएस की धारा २८५ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   12 May 2025 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story