Panna News: समर्थन मूल्य पर उर्पाजन किए गए ७४ सौ क्विंटल गेहूं का अब तक परिवहन नहीं

समर्थन मूल्य पर उर्पाजन किए गए ७४ सौ क्विंटल गेहूं का अब तक परिवहन नहीं
  • समर्थन मूल्य पर उर्पाजन किए गए ७४ सौ क्विंटल गेहूं का अब तक परिवहन नहीं
  • खुले में बना है सिलधरा सोसायटी का हरद्वाही में खरीदी केन्द्र

Panna News: समर्थन मूल्य गेहूं के उर्पाजन का कार्य ०५ मई को बंद हो चुका है किन्तु उर्पाजन किए गए गेहंू का खरीदी केन्द्र से उठाव कर गोदामों में भंडारण किए जाने को लेकर शुरूआत से ही बरती जा रही उदासीनता एवं लापरवाही अभी भी जारी है। एक ओर जिला प्रशाासन खरीदी केन्द्र से गेहूं का उठाव करवाकर ठेकेदारों से शीघ्रता से परिवहन करवाकर भंडारण किए जाने की कार्य की निरन्तर समीक्षा कर निर्देश दे रहा है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार परिवहन एवं भंडारण को लेकर व्यवस्थाये बनाने में नकामयाब साबित हो रहे है। पहाडीखेरा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक साख सहकारी समिति सिलधरा द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र हरद्वाही में परिवहन को लेकर चिंता जनक स्थिति खरीदी की कार्य बंद हो जाने के ०६ दिन बाद भी बनी हुई है। खरीदी केन्द्र खुले स्थान पर स्थापित किया गया खरीदी केन्द्र है और खरीदी केन्द्र में किसानो से उर्पाजन कर जो गेहूं की खरीदी गई थी उसमें से लगभग तीन चौथाई गेहंू बोरियों बंद होकर खुले में रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार सिलधरा सोसयाटी द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर कुल ९ हजार ५०० क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई थी जिसके विरूद्ध परिवहनाकर्ता ठेकेदार द्वारा मात्र १९५० क्विंटल गेहूं का खरीदी केन्द्र से उठाव कर परिवहन किया गया है और अभी बडी मात्रा में ०७ हजार ४५० क्विंटल गेहूं के परिवहन का कार्य शेष बचा हुआ है जिसके चलते सहकारी समिति से जुडे कर्मचारी और किसान दोनों परेशान है।

परिवहन नहीं होने से किसानों का भुगतान रूका

समर्थन मूल्य उर्पाजन नीति के तहत किसानो से खरीदी केन्द्र में उर्पाजित किए गए अनाज का भुगतान किसानों को तभी उनके खातों में किया जाता है जब यह सुनिश्चित हो जाता है कि खरीदी केन्द्र में जिन किसानो का अनाज खरीदी गया है उनका भंडारण हो चुुका इसकी ऑनलाइन जानकारी दर्ज हो गई है। परिवहन का कार्य नहीं होने से तीन चौथाई किसानों का भुगतान अटका हुआ है और इसके चलते कई किसान ऐसे है कि खातो में राशि नहीं आने की वजह से अपने बच्चों के तय वैवाहिक कार्यक्रम आगे बढ़ाने के लिए मजबूर है अथवा साहूकार के यहां से उधारी के लिए हाथ फैलाने पड रहे है। भुगतान में हो रहे विलंब से किसान अपनी देनदारियों को लेकर भी परेशान हो रहे है इसके साथ ही साथ अन्य जरूरी काम काज भी अनाज का भुगतान नहीं मिलने से रूके हुए है। किसान इस बात को लेकर भी चिंतित है कि मौसम खराब चल रहा है और खुले में पडा अनाज यदि बारिश से भीगता है तो उनके सामने भुगतान को लेकर और अधिक समस्या खडी हो जायेगी।

मानसून में हो रहे बदलाव से बारिश का खतरा

मौसम में लगातार बीच-बीच में बदलाव देखने को मिल रहा है तेज आंधियां भी बीच-बीच में चल रही है और बारिश होने का भी खतरा बना हुआ है इसके चलते खरीदी केन्द्र में बोरियों में भरे हुए भारी मात्रा में गेहूं की सुरक्षा की चिंताओ को लेकर समिति और उसके कर्मचारियों की धडक़ने बढी हुई है। खरीदी केन्द्र में ०७ हजार से भी अधिक क्विंटल गेहूं बिना किसाी सुरक्षा के खुले में रखा हुआ है और यदि बारिश अधिक होती है तो बहुत बडा नुकसान हो जायेगा इससे इंकार नही किया जा सकता।

इनका कहना है

खरीदी कार्य बंद हो चुका है परिवहन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है मौसम को देखते हुए खरीदी केन्द्र में रखे गेहूं की सुरक्षा को लेकर परेशान है। जल्द से जल्द परिवहन होने से समस्या हल होगी और इससे समय पर किसानो को भुगतान भी प्राप्त हो जायेगा।

पुष्पेन्द्र पाण्डेय

सहायक समिति प्रबंधक सिलधरा

Created On :   11 May 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story