Panna News: एस.एम. अली को मिलेगा अखिल भारतीय शोध संगोष्ठी सम्मान

एस.एम. अली को मिलेगा अखिल भारतीय शोध संगोष्ठी सम्मान
  • एस.एम. अली को मिलेगा अखिल भारतीय शोध संगोष्ठी सम्मान

Panna News: लघुकथा शोध केन्द्र समिति द्वारा अखिल भारतीय शोध संगोष्ठी २०२५ के प्रतिष्ठित सम्मान घोषित किए गए हैं। एस.एम. अली साहित्यकार का लघुकथा संग्रह पंछी मुंडेर को लघुकथा श्रीकृति सम्मान २०२५ दिया जाएगा। यह सम्मान आगामी १९ जून २०२५ को भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा अधिवेशन व शोध संगोष्ठी में प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी शोध संस्थान के कांताराय व घनश्याम मैथिल अमृत ने दी है। अखिल भारतीय स्तर का पुरूस्कार मिलने पर सभी स्नेहीजनों ने श्री अली को बधाईयां दी हैं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री अली को बधाई देने वालों में विवेक तन्खा राज्य सभा सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नईदिल्ली, प्रमिला वर्मा मुंबई, अरविन्द कुमार संभव जयपुर, अश्विनी कुमार दुबे इंदौर, विवेक अम्बाला, राजीव वर्मा, डॉ. सूरज बाली भोपाल, डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय, डॉ. शरद सिंह सागर, मनोहर काजल, सत्य मोहन वर्मा दमोह, राजेश दीक्षित एडवोकेट पन्ना शामिल हैं।

Created On :   12 May 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story