Panna News: तिदनी पंचायत में मशीनों से कराया जा रहा तालाब का जीर्णोद्धार, मजदूरों ने काम मांगे जाने को लेकर जपं सीईओ से शिकायत

तिदनी पंचायत में मशीनों से कराया जा रहा तालाब का जीर्णोद्धार, मजदूरों ने काम मांगे जाने को लेकर जपं सीईओ से शिकायत
  • तिदनी पंचायत में मशीनों से कराया जा रहा तालाब का जीर्णोद्धार
  • मजदूरों ने काम मांगे जाने को लेकर जपं सीईओ से शिकायत

Panna News: तिदनी ग्राम पंचायत में मजदूरों की जगह मशीनों से तालाब निर्माण किए जाने की शिकायत जनपद सीईओ से ग्रामवासियों द्वारा की गई है। इस तालाब निर्माण कार्य में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और वह रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में शिकायती आवेदन में बताया कि तिदनी गांव के खेर माता तालाब का जीर्णोद्धार निर्माण कार्य मनरेगा मजदूरों की बजाय मशीनों से किया जा रहा है। ग्रामीण रज्जन रिछारिया, प्रहलाद रिछारिया, केशव प्रसाद उपाध्याय, बीरन चौधरी, दिनेश गङारी, पंजाब सिंह, आनंदरानी गौड़, राजा बाई रिछारिया द्वारा इसकी शिकायत जपं सीईओ से की है। उन्होंने बताया कि काम नहीं मिलने से मजबूरी में हमें रोजगार की तलाश में गांव से बाहर जाना पड रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की स्थानीय पंचायत के सचिव अपनी मनमर्जी के अनुसर कार्य कराते है काम मांगने जाओ तो कहते है अभी पंचायत में कार्य नही स्वीकृत हुये व ०9 मई को सुबह ०8 बजे से टैक्टर और जेसीबी लगी हुई थी। हम लोगों ने कार्य करते हुये देखा और इसकी जानकारी जनपद पंचायत शाहनगर को दी लेकिन ०3 बजे दोपहर तक जनपद पंचायत शाहनगर से कोई कर्मचारी अधिकारी कार्य रुकवाने नहीं आया। इससे जाहिर होता है कि शाहनगर जनपद पंचायत के उपयंत्री व पीसीओ द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा के कार्य मशीनों से कराए जा रहे हैं। जिम्मेदार सरपंच, सचिवों व निगरानी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

इनका कहना है

मुझे जानकारी दोपहर को लगी थी कि शाहनगर जनपद पंचायत के तिदनी गांव में जेसीबी से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। मैंने तत्काल शाहनगर से कर्मचारी कार्य रूकवाने के लिये भेजे हैं। निश्चित ही मजदूरों को कार्य मिलेगा मैं मामले की निष्पक्ष जांच कराता हूं।

उमराव मरावी

सीईओ, जिला पंचायत पन्ना


Created On :   12 May 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story