Panna News: राष्ट्रीय राजमार्ग का गुणवत्ता विहीन हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने लगाये आरोप

राष्ट्रीय राजमार्ग का गुणवत्ता विहीन हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने लगाये आरोप
  • राष्ट्रीय राजमार्ग का गुणवत्ता विहीन हो रहा निर्माण कार्य
  • ग्रामीणों ने लगाये आरोप

Panna News: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 943 का निर्माण कार्य सलेहा के समीपस्थ ग्राम कटरा से बाईपास रीछुल जिला सतना से होकर पवई मुख्य सडक़ मार्ग में जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। सडक़ मार्ग के निमार्ण के लिए भारी भरकर राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही सडक़ मार्ग के साथ पुलियों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। निमार्ण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने निमार्ण एजेंसी पर आरोप लगाये गए हैं सडक़ मार्ग एवं पुलियों के कार्य शासकीय मापदंड के अनुरूप कार्य नहीं कराये जा रहे साथ ही कार्य न तो मानक स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा। स्थानीय स्तर की मिट्टी की खुदाई करके सडक़ का लेवल किया जा रहा है न लेवरल चलाया जा रहा न ही मिट्टी पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। साथ ही पुलियों के निमार्ण में न तो वहां कुशल प्रक्षिशित कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्य का निरीक्षण नहीं किया जा रहा। जिससे कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिया बनाने के बाद उसकी सिंचाई भी नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। शासन को चाहिए की कार्यो का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाये जिससे कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जा सके। निमार्ण कार्य की गुणवत्ता को लेकर राष्ट्रीय सडक़ मार्ग के एसडीई श्री द्विवेदी रीवा से मोबाइल से सम्पर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।

इनका कहना है

पुलिया एवं सडक़ निर्माण में गुणवत्ता विभिन्न कार्य किया जा रहा है जिसकी जांच शासन को करनी चाहिए जिससे निमार्ण कार्य मानक स्तर का हो सके।

चन्द्रभान सिंगरौल

निवासी सलेहा

सडक़ व पुलिया का निर्माण कार्य अगर मानक स्तर से नहीं हो रहा है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।

फोटो नं-१४

हरेंद्र त्रिपाठी

भाजपा मंडल अध्यक्ष सलेहा

Created On :   11 May 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story