Panna News: बूचड़ खाना ले जाये जा रहे ७५ नग बैल पुलिस ने किए जप्त, अजयगढ थाना पुलिस ने की कार्यवाही, दो के विरूद्ध मामला दर्ज

बूचड़ खाना ले जाये जा रहे ७५ नग बैल पुलिस ने किए जप्त, अजयगढ थाना पुलिस ने की कार्यवाही, दो के विरूद्ध मामला दर्ज
  • बूचड़ खाना ले जाये जा रहे ७५ नग बैल पुलिस ने किए जप्त
  • अजयगढ थाना पुलिस ने की कार्यवाही
  • दो के विरूद्ध मामला दर्ज

Panna News: अजयगढ थाना पुलिस द्वारा दिनांक ०७ मई को अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिम्तहा के लोढऩपुरवा से बूचड खाने के लिए ले जाये जा रहे ७५ नग बैलो को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले में दो आरोपियो नीरज पिता वीरू गौड़ उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम तिदुनी थाना शाहनगर व अन्नू सिंह पिता सुरेश गौड़ उम्र ३२ वर्ष निवासी घाट मेहगवां थाना शाहनगर के विरूद्ध मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा ४,६,९ एवं पशु कू्ररता अधिनियम की धारा ११(१)(घ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है।

फरियादी आशीष तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी उम्र ३८ वर्ष निवासी किशनपुर थाना अजयगढ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि दिनांक ०७ मई को किशनपुर से करीब ०३ बजे देवगांव जा रहा था तभी दो व्यक्ति जंगल की तरफ से बैलो को रस्सियो से क्रूरतापूर्वक बांधकर मारते पीटते रोड पार करके मिश्री लाल के खेत की तरफ से बैलो को ले जा रहे है। फरियादी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए भाग रहे दोनों आरोपियों को पकडा गया तथा बैलों की गिनती कर पूंछताछ की गई तो आरोपियो से यह जानकारी सामने आई कि वह बैलो को बूचड़ खाने के लिए ले जा रहे थे जिसके बाद पुलिस द्वारा ७५ बैलों की जप्ती की गइ तथा पुलिस द्वारा लोगों के सहयोग से जप्त किए गए बैलो को गौशाला ले जाकर सुरक्षित रखवाया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच विवेचना कार्यवाही की जा रही है।


Created On :   10 May 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story