Panna News: सिमरिया के कोलकरहिया में युवक की हत्या, घर से शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था मृतक

सिमरिया के कोलकरहिया में युवक की हत्या, घर से शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था मृतक
  • सिमरिया के कोलकरहिया में युवक की हत्या
  • घर से शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था मृतक

Panna News: थाना सिमरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलकरहिया में विगत रात्रि एक २६ वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। घटना के संबध में मृतक के भाई धर्मेन्द्र पटेल ने थाना सिमरिया में सूचना देते हुए बताया कि उसका भाई जितेन्द्र पटेल जो रात्रि लगभग ०८ बजे घर से यह बता कर गया था कि ग्राम में ही एक शादी समारोह में जा रहा है। मृतक जितेन्द्र जब सुबह तक घर नहीं आया तो घर वालों ने उसका पता लगाया तब ग्राम के ही राजेश पटेल द्वारा जो सुबह उठकर शौंच हेतु गया था उसके द्वारा बताया गया कि जितेन्द्र पटेल बडे राजा के खेत में अचेत स्थिति में पडा हुआ है।

परिजनों ने जाकर देखा तो जितेंद्र पटेल के पास में शराब की बोतलें आदि पड़ी हुई है एवं उसके सीने व गले में चोट के निशान थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त घटना में जो लोग भी शामिल है उनके द्वारा पहले शराब का सेवन किया गया है एवं किसी बात को लेकर बातचीत एवं वाद-विवाद हुआ। इस वाद-विवाद के कारण मृतक जितेंद्र पटेल की हत्या की गई होगी। उक्त घटना पर थाना सिमरिया में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम एवं पंचनामा कार्यवाही कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है जिसका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कोलकरहिया ग्राम में किया गया।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या करने का प्रतीत होता है मृतक का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

डॉ. सुयश श्रीवास्तव

मेडिकल ऑफिसर सिमरिया

Created On :   10 May 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story