Panna News: जपं सीईओ से अभद्र भाषा का प्रयोग करना सचिव को पडा भारी, सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध हुई कार्रवाई

जपं सीईओ से अभद्र भाषा का प्रयोग करना सचिव को पडा भारी, सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध हुई कार्रवाई
  • जपं सीईओ से अभद्र भाषा का प्रयोग करना सचिव को पडा भारी
  • सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध हुई कार्रवाई

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने जनपद पंचायत सीईओ अजयगढ के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिसके तहत गत 6 मई को जपं सीईओ की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत झिन्ना में पीएम आवास योजना के आवास प्लस अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्यों के विरूद्ध पूर्णता में न्यूनतम प्रगति, समग्र सीडिंग कार्य में लापरवाही सहित जल गंगा संवर्धन अभियान में लक्ष्य अनुरूप कम प्रगति पाए जाने पर सचिव चन्द्रशेखर यादव को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय अजयगढ निर्धारित किया गया है। इस अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। जिपं सीईओ ने निलंबन पश्चात तत्काल प्रभाव से ग्राम रोजगार सहायक को आगामी आदेश तक सचिवीय प्रभार सौंपा है। सचिव के विरूद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की गई है। इसके लिए जपं सीईओ अजयगढ को जांचकर्ता एवं खण्ड पंचायत अधिकारी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त कर विभागीय जांच प्रतिवेदन एक माह के भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव द्वारा जनपद पंचायत सीईओ से दूरभाष पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी भी दी गई थी।

इसी तरह ग्राम पंचायत बहिरवारा के ग्राम रोजगार सहायक राजेश लोध को शासकीय कार्यों से पृथक रखकर मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय अजयगढ निर्धारित किया गया है। साथ ही रोजगार सहायक के विरूद्ध विभिन्न आरोपों की विस्तृत जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक यंत्री एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ की जांच समिति गठित की गई है। समिति द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रतिवेदन में वर्णित आरोपों की विस्तृत जांच कर अभिलेख और साक्ष्य सहित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जांच अवधि में रोजगार सहायक को नियमानुसार निर्धारित मासिक पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत पारिश्रमिक भुगतान मिलेगा। रोजगार सहायक राजेश लोध के विरूद्ध ग्रामवासियों, सरपंच व सचिव के माध्यम से अभद्र भाषा का प्रयोग एवं अभद्र व्यवहार की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में खण्ड पंचायत अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा जांच की गई। ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान रोजगार सहायक को नशे की हालत में पाया गया था। ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों में इनके द्वारा संपादित कार्यों की न्यूनतम प्रगति भी पाई गई।

Created On :   9 May 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story