Panna News: श्री अरविन्दो हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

श्री अरविन्दो हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल
  • श्री अरविन्दो हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा के घोषित नतीजों में पन्ना शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री अरविन्दो इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में टिंकल सेन वर्मा ९३ प्रतिशत के साथ प्रथम, अंशिका सिंह परमार ९१.२ प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा रौनक सोनी ८७.८ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार कक्षा १२वीं में मान्या दुबे ने ९२.४ प्रतिशत, स्तुति खरे ने ९०.४ प्रतिशत, आदित्य द्विवेदी ने ९०.२ प्रतिशत, अनस अली ने ८९.४ प्रतिशत, शिवांगी गुप्ता ८८ प्रतिशत, हर्ष मिश्रा ८६.६१ प्रतिशत, सूर्य प्रकाश प्रजापति ८५.८ प्रतिशत, प्रिया गौतम ८५.४ प्रतिशत, राशि तिवारी ८३.८ प्रतिशत, अनुज वर्मा ८३.८ प्रतिशत, परवीन खातून ८३ प्रतिशत, तनिष्का बाल्मीक ने ८१.६ प्रतिशत, तकीद रजा ने ८०.८ प्रतिशत, श्रेया कुशवाहा ने ८०.८ प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उक्त छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधक व संचालक श्रीमती पूर्णा खरे, सर्वम ऋतम खरे, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Created On :   9 May 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story