Panna News: द मदर कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

द मदर कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • द मदर कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Panna News: द मदर कॉन्वेंट हायर सकेण्डरी विद्यालय के छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में असाधारण सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। जिसमें जतिन तिवारी ने ५०० में से ४८१ अंक अर्जित कर ९६.२ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, दिशा जैन ने ५०० में से ४६३ अंक ९२.६ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, छात्र आदित्य पटेल ने ५०० में से ४४१ अंक के साथ ८८.२ प्रतिशत तृतीय स्थान, छात्रा हर्षिता पाण्डेय ने 500 में से 441 अंक 88.2 चतुर्थ स्थान, छात्र अभिजीत सिंह ने 500 में से 438 अंक 87.6 प्रतिशत पंचम स्थान, छात्रा मोहनी अहिरवार ने 500 में से 422 अंक 84.4 प्रतिशत छठवाँ स्थान, छात्र नमन शर्मा ने 500 में से 413 अंक 82.6 प्रतिशत सातवां स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. मिश्रा तथा विद्यालय की संचालिका श्रीमती सरोज मिश्रा ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चैक, मैडल व शील्ड देकर पुरूस्कृत किया। सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Created On :   9 May 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story