- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी...
Panna News: पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, ५४ लीटर अवैध शराब जप्त

- पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- ५४ लीटर अवैध शराब जप्त
Panna News: पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवेन्द्रनगर पुलिस ने अवैध शराब का भण्डारण और विक्रय करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक हरवचन सिंह कुडापे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बड़वारा में सुंघा बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक हरवचन सिंह कुड़ापे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर खलील खान पिता बसीर खान, उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०3 देवेन्द्रनगर को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 06 कार्टूनों में रखी 54 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। आरोपी के विरुद्ध थाना देवेन्द्रनगर में आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त की गई शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, आरक्षक दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, संजय, राहुल अहिरवार व अमर सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
Created On :   8 May 2025 2:27 PM IST