Panna News: एनएमडीसी हीरा खदान क्षेत्र में नजर आये वनराज

एनएमडीसी हीरा खदान क्षेत्र में नजर आये वनराज

Panna News: देश एवं दुनिया में पन्ना का नाम हीरे के साथ ही बाघों की धरती के रूप में प्रसिद्ध है। जिले में एशिया की इकलौती मैकेनाइज्ड हीरा खदान पन्ना के मझगवां में स्थित है। एनएमडीसी हीरा खदान मझगवां का इलाका पन्ना टाइगर रिजर्व के इलाके से लगा हुआ है और इस क्षेत्र में तेंदुआ व बाघ जैसे वन्य प्राणियों की इस समय दस्तक हो रही है। विगत दिनों एनएमडीसी हीरा खदान परियोजना की बाउण्ड्रीवाल में विद्युत करण्ट की चपेट में एक तेंदुए की मौत हो गई थी। इसके बाद एनएमडीसी हीरा खदान क्षेत्र के इलाके में पीटीआर के एक बाघ की चहलकदमी सामने आई है। वनराज की दस्तक से जहां सुरक्षा को लेकर चिंतायें बढ गईं हैं वहीं जिन लोगों ने स्वछंद रूप से आज रविवार को बाघ को विचरण करते हुए देखा वह उनके लिए कौतूहल के साथ रोमांचकारी अनुभव बना।

सैकडों वाहनों व भारी मशीनों, कर्मचारियों की आवाजाही के बीच बाघ ने इस क्षेत्र में अपनी हुकुमत का एलान कर दिया है। एनएमडीसी परियोजना के अधिकारियों को काफी समय तक बाघ का दीदार किया। अपनी मदमस्त चाल से ठहलता हुआ बाघ कुछ देर बाद लोगों की नजरों से ओझल भी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने वनराज के एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान क्षेत्र तक पहुंचने का वीडियो भी बनाया जो कि सोशल मीडिया में आज तेजी के साथ वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि बाघ पिछले कुछ दिनों से एनएमडीसी हीरा खदान उत्खनन क्षेत्र के पास ही घूम रहा है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि कई बार वह खदान क्षेत्र में काम करते हुए बाघ को पास से देख चुके हैं। अवगत हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी लगातार बढती जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की सीमा को पार करते हुए बफर क्षेत्र व सामान्य वन क्षेत्र में बाघों के पहुंचने की कई घटनायें सामने आ चुकीं हैं परंतु एनएमडीसी जैसे क्षेत्र में बाघ की दस्तक बडी चिंता का विषय कहा जा सकता है। वन्य जीव विशेषज्ञ बाघ की सुरक्षा की दृष्टि से इसे खतरनाक मान रहे हैं।

Created On :   13 Oct 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story