- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पाइप लाइन के लिए सडक के किनारे...
Panna News: पाइप लाइन के लिए सडक के किनारे खोदकर खुले छोडे, दिव्यांग छात्रावास के छात्रों पर मंडरा रहा खतरे का साया

- पाइप लाइन के लिए सडक के किनारे खोदकर खुले छोडे
- दिव्यांग छात्रावास के छात्रों पर मंडरा रहा खतरे का साया
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक 26 स्थित बडी देविन मंदिर के बगल से गुजरने वाला पुराना पन्ना बीडी कालोनी मार्ग इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लगभग दो माह पूर्व इस संकीर्ण मार्ग पर पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की गई थी जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। इस मार्ग पर दिव्यांग छात्रावास सहित दो अन्य शासकीय छात्रावास भी संचालित हैं जिससे छात्रों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। सबसे बडी चिंता सुरक्षा को लेकर है। यह मार्ग पहले से ही काफी संकीर्ण है और खुदाई के कारण यह और भी खतरनाक हो गया है। रात के अंधेरे में यहां कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है।
दिव्यांग छात्रों के लिए यह मार्ग और भी अधिक जोखिम भरा है। छात्रावास प्रबंधन और स्थानीय निवासियों ने कई बार संबंधित विभाग से सडक को जल्द से जल्द ठीक कराने की गुहार लगाई है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सडक की मरम्मत न होना लापरवाही है। स्थानीय लोगोंं ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और सडक को जल्द से जल्द दुरुस्त कराकर संभावित दुर्घटनाओं को रोकना चाहिए।
इनका कहना है
पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की है मैं आज ही ठेकेदार से बात करता हूँ और उसमें पाइप लाइन डलवा कर तत्काल मरम्मत किये जाने के लिए बोलता हूँ।
अभिषेक राजपूत
उपयंत्री नगर पालिका परिषद पन्ना व प्रभारी वाटर सप्लाई
Created On :   8 May 2025 1:45 PM IST