Panna News: लाडली बहनों को मिली अक्टूबर माह की सहायता राशि

लाडली बहनों को मिली अक्टूबर माह की सहायता राशि

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को वर्तमान अक्टूबर माह की मासिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक के जरिए बैंक खाते में अंतरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ऊषा परमार सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह एवं योजना की हितग्राही महिलाएं भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को उपस्थितजनों द्वारा लाइव टेलीकास्ट के जरिए देखा एवं सुना गया। ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के वार्डों में भी कार्यक्रम दिखाया गया। पन्ना जिले की एक लाख 82 हजार 167 महिलाओं को योजना अंतर्गत 29वीं किश्त की राशि मिली। जिले की लाडली बहनों को कुल 22 करोड़ 28 लाख 60 हजार 500 रूपए की राशि बैंक खाते में अंतरित की गई।

Created On :   13 Oct 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story