- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरमपुर विद्यालय में जागरूकता शिविर...
Panna News: धरमपुर विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में धरमपुर के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम तथा महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने सखी केन्द्र के माध्यम से विपत्तिग्रस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलने वाली सहायता प्रक्रिया से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी दी गई तथा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान कर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशेष पुलिस इकाई से राघवेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अवधराज, आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, प्राचार्या साइमा खातून एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Created On :   13 Oct 2025 3:49 PM IST