Panna News: सायबर सेल ने ठगी के ७० हजार रिकवर कर दिलाये वापिस, गुनौर निवासी तुषार मलिक को मिली राहत

सायबर सेल ने ठगी के ७० हजार रिकवर कर दिलाये वापिस, गुनौर निवासी तुषार मलिक को मिली राहत

Panna News: सायबर ठगी के एक मामले में पन्ना सायबर सेल पुलिस की तत्परता से गुनौर निवासी तुषार मलिक को 70000 की आर्थिक राहत मिली है। तुषार मलिक के साथ 22 सितंबर २०२५ को उस समय ठगी हुई थी जब एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ओटीपी एवं कार्ड विवरण प्राप्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के आधार पर ठग ने आवेदक के खाते से 70000 रूपए की राशि निकाल ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही आवेदक तुषार मलिक ने थाना गुनौर में शिकायत दर्ज कराई। तत्कालीन थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने मामले की जानकारी पन्ना सायबर सेल को भेजी।

सायबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच शुरू करते हुए ट्रांजेक्शन डिटेल्स और संबंधित वॉलेट-मर्चेंट एकाउंट्स का विश्लेषण किया। तत्पश्चात संबंधित कंपनियों से संपर्क कर राशि को ब्लॉक कराया गया। सायबर टीम की सक्रिय कार्यवाही से पूरी 70000 रूपए की रकम सफलतापूर्वक रिकवर कर आवेदक के खाते में वापस कराई गई। यह कार्रवाई पीडित के लिए राहतदायक रही तथा जिले में सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता और पुलिस की तत्परता का स्पष्ट उदाहरण भी बनी।

सायबर ठगी से सावधान रहें, सतर्क रहें: पुलिस अधीक्षक

पन्ना पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने सायबर सेल टीम के कार्य की सराहना करते हुए नागरिकों से सायबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों से आने वाली कॉल, लिंक या संदेशों के माध्यम से होने वाली ठगी से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी, सीवीवी, कार्ड नंबर या बैंक विवरण कभी साझा न करें। बंैंक अधिकारी या प्रतिनिधि इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगते हैं। किसी भी संदिग्ध कॉल लिंक या संदेश प्राप्त होने पर तत्काल सायबर अपराध रोकथाम की बेवसाईट या नजदीकी थाना अथवा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Created On :   13 Oct 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story