Panna News: समयसीमा में हितग्राहियों को मिले राशन, कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत

समयसीमा में हितग्राहियों को मिले राशन, कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत

Panna News: जिला कलेक्टर ऊषा परमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखण्डवार खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आगामी पांच दिवस में पारदर्शी तरीके से माह अक्टूबर का राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से राशन उपलब्ध कराया जाए अन्यथा लापरवाही बरतने वाले संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में धान उपार्जन वर्ष 2025-26 हेतु पंजीयन एवं आगामी उपार्जन कार्य की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार ने दुकानवार खाद्यान्न उठाव की जानकारी लेकर दो दिवस में परिवहन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र की 32 और ग्रामीण क्षेत्रों की 400 उचित मूल्य दुकानों के संचालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी दुकानों को नियमित रूप से खोलने और मुनादी सहित प्रचार-प्रसार माध्यमों से वितरण तिथि की जानकारी हितग्राहियों तक पहुंचाने को कहा। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को प्रतिदिन उठाव और वितरण की स्थिति से अवगत कराते रहने एवं पोर्टल पर आवश्यक अद्यतन जानकारी देने के निर्देश दिए। अमानगंज और शाहनगर क्षेत्र में परिवहनकर्ताओं की लापरवाही पर उन्होंने संबंधितों को ब्लैकलिस्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही एमडीएम खाद्यान्न उठाव विक्रेताओं को कमीशन एवं वेतन का नियमित भुगतान तथा नवीन पात्रता पर्ची जोडऩे की कार्यवाही अभियान मोड में पूर्ण करने पर जोर दिया गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र सिंह धुर्वे सहित विभागीय अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे। धान उपार्जन कार्य के संबंध में बताया गया कि 10 अक्टूबर तक जिले में 37 हजार 826 किसानों ने पंजीयन कराया है। कलेक्टर ने पारदर्शी सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रस्तावित उपार्जन केंद्रों पर अग्रिम तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु फील्ड विजिट और शिविर आयोजन करने को भी कहा। बैठक में खाद वितरण की समस्याओं एवं उर्वरक की सेपरेट रैक उपलब्ध कराने पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Created On :   13 Oct 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story