Panna News: चल रहीं थीं विवाह की रस्में, घर में घुसकर शराबियों ने मचाया हडकम्प, पुलिस ने किया मामला दर्ज

चल रहीं थीं विवाह की रस्में, घर में घुसकर शराबियों ने मचाया हडकम्प, पुलिस ने किया मामला दर्ज
  • चल रहीं थीं विवाह की रस्में
  • घर में घुसकर शराबियों ने मचाया हडकम्प
  • पुलिस ने किया मामला दर्ज

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कचौरी गांव में शादी विवाह की रस्में अदा की जा रहीं थी मंङप पूजन के दुसरे दिन मातृका पूजन का कार्यक्रम चल रहा था तभी पङोस से दो शराबी पहूंचे और घर में कोहराम मचा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी सिया बाई पति बारेलाल आदिवासी उम्र 38 वर्ष निवासी कचौरी ने अपने पति बारेलाल के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को बताया की मेरे चार बेटे है। मझले बेटे कल्लू की शादी हो रही थी। ०5 मई की दरम्यानी रात्रि ०1 बजे पहलवान आदिवासी 37 वर्ष निवासी कचौरी व उसका सगा भाई बलवान आदिवासी 25 वर्ष शराब के नशे में धुत आकर गाली-गलौंच करने लगे और मेरे साथ मारपीट की मेरे पुत्र अजय आदिवासी, नातिन संजना पिता शिवकुमार निवासी खङौला जिला कटनी के साथ मारपीट की और जाते-जाते बोल गये की आज तो बच गये अब मिलोगे तो जान से खत्म कर देंगे। शाहनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जल्द ही हिरासत में लेने की बात कही।

Created On :   7 May 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story