- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन...
Panna News: शाहनगर पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार

- शाहनगर पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार
- आरोपियों के कब्ज से १२६ लीटर शराब व बुलेरो वाहन जप्त
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के भण्डारण विक्रय व परिवहन पर प्रतिबंध लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत थाना प्रभारी शाहनगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झुकेही से शाहनगर की ओर एक चार पहिया वाहन में काफी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। जिस सूचना को गंभीरता से लेते हुए दरम्यानी रात्रि को सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल प्यासी द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम जिसमें प्रधान आरक्षक मनोज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र हरदेनिया, आरक्षक रावेन्द्र कुमार, राकेश सिंह, विनोद डाबर को कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के लिए रवाना किया गया। झुकेही आम रोड पर रामरज प्लांट के पास एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया।
जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर उसका नाम पूंछा गया जिसने अपना नाम जग्गू सिंह राजपूत निवासी झुकेही व हरि राय निवासी दमोह का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा खाखी रंग के १४ कार्टून जप्त किये गये जिनको खोलकर देखा गया तो उनमें अवैध देशी शराब रखी हुई थी। वहीं पुलिस द्वारा तीसरे आरोपी सौरभ नामदेव निवासी दमोह को झुकेही से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम ३४(२) के तहत मामला कायम किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल १२६ लीटर अवैध देशी शराब व एक बुलेरो वाहन भी जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
Created On :   10 May 2025 2:28 PM IST