- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सीईओ ने खेत तालाब योजना...
Panna News: जिला पंचायत सीईओ ने खेत तालाब योजना के तहत समक्ष में कराया ले-आउट

- जिला पंचायत सीईओ ने खेत तालाब योजना के तहत
- समक्ष में कराया ले-आउट
Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने आज पन्ना विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत रहुनियां का भ्रमण किया। इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के संबंध में उपस्थितजनों से चर्चा की। इसके अलावा हितग्राहियों से संवाद कर 20 हितग्राहियों के खेत में खेत तालाब योजना के तहत समक्ष में लेआउट भी कराया। इसके अलावा ग्राम पंचायत रक्सेहा में पूर्व से निर्मित तालाब में अभियान अंतर्गत साफ.-सफाई कार्यक्रम में सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजनों के साथ सहभागिता भी की। जिला पंचायत सीईओ ने जमुनहाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त हितग्राहियों की चौपाल आयोजित कर सौर ऊर्जा सोलर प्लांट लगाने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान बिजली से होने वाली असुविधा और सौर ऊर्जा युक्त ग्राम के लाभ बताए गए। इस कार्यक्रम में भी ग्रामीणों ने बढचढकर कर भागीदारी की और सौर प्लांट लगाने की सहमति दी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला, सहायक यंत्री प्रशांत नायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भगवत पटेल, उपयंत्री राकेश अरजरिया भी उपस्थित रहे।
Created On :   10 May 2025 6:52 PM IST