- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राजस्व अधिकारियों के लिए आयोजित हुआ...
Panna News: राजस्व अधिकारियों के लिए आयोजित हुआ विभागीय जांच पोर्टल का प्रशिक्षण

- राजस्व अधिकारियों के लिए आयोजित हुआ
- विभागीय जांच पोर्टल का प्रशिक्षण
Panna News: कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार ई-दक्ष केंद्र पन्ना में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों हेतु विभागीय जांच ऑनलाइन पोर्टल के इस्तेमाल तथा विभिन्न उपयोगकर्ताओं की भूमिका से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को ऑनलाइन प्रणाली से अवगत कराया गया। विगत 1 माह से ई-दक्ष केंद्र में विभागीय जांच पोर्टल का प्रशिक्षण सतत जारी है। जिसमें जिले के समस्त विभागों से लगभग 120 अधिकारियों एवं सहयोगी स्टाफ के द्वारा प्रशिक्षण लिया जा चुका है।
पोर्टल के इस्तेमाल से विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जिनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच चल रही हो। ऐसे केस की सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। पोर्टल पर अनुशासिक अधिकारी, जांच अधिकारी एवं आरोपित अधिकारी सभी लोग केस से संबंधित जानकारी देख पाएंगे तथा पोर्टल पर ही आगामी कार्यवाही भी अपडेट कर पाएंगे। जिससे विभिन्न प्रारूपों में रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी एवं लंबित केस की संख्या में कटौती कर प्रक्रिया में तेजी प्राप्त करना संभव हो सकेगा।
Created On :   11 May 2025 12:02 PM IST