Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने आशोक चौधरी पर लगाए ये आरोप, बेटी शांभवी चौधरी ने किया पलटवार

प्रशांत किशोर ने आशोक चौधरी पर लगाए ये आरोप, बेटी शांभवी चौधरी ने किया पलटवार
प्रशांत किशोर ने मेरे पिताजी और मेरी मदर इन लॉ दोनों पर लगाया है, सब लोग जवाब में अपना-अपना पक्ष दे चुके हैं। उन्होंने जो आरोप लगाया है, कोई आधार नहीं है। यह सब बेबुनियाद है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का गर्मजोश जारी है। इस बीच अशोक चौधरी की बेटी और समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोप का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव का दौर आता है तो आरोप-प्रत्यारोप हर किसी पर लगता है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है और न ही नई बात है।

शांभवी चौधरी ने किया स्पष्ट

सांसद ने बताया, "जो आरोप प्रशांत किशोर ने मेरे पिताजी और मेरी मदर इन लॉ दोनों पर लगाया है, सब लोग जवाब में अपना-अपना पक्ष दे चुके हैं। उन्होंने जो आरोप लगाया है, कोई आधार नहीं है। यह सब बेबुनियाद है। सारे आरोप झूठे हैं।"

उन्होंने आगे बताया, "उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्सनल अटैक किया है, ससुर जी के बारे में और सासू मां का भी नाम उन्होंने लिया है। ट्रस्ट के बारे में भी उन्होंने बोला है। हमारे ससुर जी पर पर्सनल अटैक किया है। हमारे ससुराल और सासु मां कोई राजनीतिक परिवार से नहीं हैं, जो प्रेस कांफ्रेंस करके वह सफाई देंगी।"

शांभवी चौधरी ने यह भी बताया कि ट्रस्ट के भीतर कुछ गलत नहीं घटा है। लोग बोलने को तो बहुत कुछ बोल सकते हैं, लेकिन हम एक साइट से बोलेंगे तो वह दूसरी साइट से बोलेंगे, यह कभी भी समाप्त नहीं हो सकता है। जहां तक ट्रस्ट की बात सामने आती है तो हम हमेशा ट्रस्ट के पक्ष में अपनी बात रखेंगे। इसके पहले भी हम मीडिया को बता चुके है कि जो आरोप हम पर लगाए गए थे, वे बेबुनिया और झूठे हैं।

प्रशांत किशोर ने लगाए ये आरोप

बीते सोमवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आशोक चौधरी को लेकर कहा था, "अशोक चौधरी की संपत्ति के बारे में जो कहा गया है, हम उस पर कायम हैं। उन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने कैमरे पर कहा था कि अगर उन्हें एक कट्ठा भी जमीन मिल जाए, तो वे जन सुराज की गुलामी करेंगे। अब कागजात जारी हुए हैं, आपको बताना चाहिए कि यह आपकी जमीन नहीं है और अगर आपकी जमीन है, तो जन सुराज की गुलामी मत कीजिए। बिहार की जनता के गुलाम बनने के लिए तैयार हो जाइए। इस्तीफा दीजिए, हम राज्यपाल और अदालत जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"

Created On :   30 Sept 2025 1:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story