उत्तर प्रदेश: सपा ने एसआईआर की समय सीमा को बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

सपा ने एसआईआर की समय सीमा को बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
अखिलेश यादव का कहना है शादियों का सीजन चल रहा है। लोगों को शादी-ब्याह के कामकाज है, शादियों में उपस्थित होने से लोग व्यस्त है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के लिए जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को तीन महीने बढ़ाने की मांग की है। सपा का कहना है कि घोसी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा जनपद मऊ की विभिन्न विधान सभाओं में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वोटर्स को गणना प्रपत्र वितरित एवं एकत्रित करना सुनिश्चित कराया जाये। रूदौली विधान सभा में एक दर्ज से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर 2003 की मतदाता सूची अपलोड करने व लखनऊ की पूर्वी विधानसभा के पोलिंग स्टेशन संख्या 130 व 131 पर 2003 की वोटिंग लिस्ट अपलोड करने और लापता 1100 मतदाताओं को तलाश कर मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराया जाये, जिससे कि SIR प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी हो सके।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में दो या चार जगह है, तो उसे हटाना चाहिए। इसीलिए यह (SIR) हो रहा है; यह लोकतंत्र के लिए बहुत ज़रूरी है। जिन्होंने फर्जी मतदाता बनाए हैं, वे इसका विरोध कर रहे हैं

आपको बता दें बिहार के बाद 12 राज्यों में चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर प्रक्रिया की जा रही है। केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में एसआईआर को राजनीतिक दलों की ओर से अलग अलग वजह से विरोध किया जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग टस से मस नहीं हो रहा है। एसआईआर में कम समय सीमा होने की वजह से कई बीएलओ ने तनाव में आकर आत्महत्या तक कर ली।

यूपी में सपा से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर एसआईआर को बंद करने की मांग उठाई। केरल सरकार राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के चलते एसआईआर टालने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंची है। अब सपा चीफ व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को तीन महीने तक आगे बढ़ाने की मांग की है। इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए है।

403 विधान सभाओं में 1,62,486 मतदान केंद्रों पर वोटर्स की संख्या 15 करोड़, 44 लाख 30 हजार, 092 है। सभी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाया नहीं जा रहा है, जिससे मतदाताओं को फॉर्म भरने व जमा करने के लिए कम समय मिल रहा है। इसलिए इस प्रक्रिया का समय 3 माह और बढ़ा दिया जाये जिससे सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर जमा हो सके। अखिलेश यादव ने कहा था कि शादियों का सीजन चल रहा है। लोगों को शादी-ब्याह के कामकाज है, शादियों में उपस्थित होना पड़ता है, कई लोग व्यस्त है, इस बीच राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया चलाई जा रही है। सपा ने ईसी से इसे आगे बढ़ाने की मांग करते हुए बीजेपी पर बिहार की तरह ही यूपी में भी खेल करने का आरोप लगाया था।

Created On :   23 Nov 2025 9:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story