Bihar Politics: प्रशांक किशोर की पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, सभी कमेटियां की भंग, जानिए आगे की रणनीति

प्रशांक किशोर की पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, सभी कमेटियां की भंग, जानिए आगे की रणनीति
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सराज की अहम बैठक हुई, जिसमें एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने विपक्ष को करारी हार दी है। इसका राजनीति पार्टियों में साइड इफक्ट देखने को मिल रहा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सराज की अहम बैठक हुई, जिसमें एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है। पार्टी नेताओं ने बताया कि सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसके डेढ़ महीने के भीतर नए सिरे से संगठन को फिर से खड़ा किया जाएगा।

कब तक रहेगी कमेटियां भंग

जन सुराज प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने कहा कि पटना में शनिवार को इस मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपस्थिति रहे और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई। पार्टी के निर्णय के मुताबिक नए संगठन निर्माण तक मौजूदा कमेटियां भंग रहेगी।

इनको सौंपे दायित्व

जन सुराज ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश के सभी 12 प्रमंडलों का दायित्व सौंपा गया है। जो अपने अधीनस्थ जिलों में नए सिरे से प्रभावी और क्रियाशील संगठनात्मक ढांचे को बनाने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 21 दिसंबर को पटना में पार्टी की सामान्य परिषद की मीटिंग को आहूत किया गया। इसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिले के प्रमुख नेताओं से चुनाव और संगठन संबंधी उनके अनुभवों को विस्तार से सुनने का काम किया जाएगा और नए सिरे आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनसे गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस मीटिंग में भारत के पूर्व वाइस चीफ ऑफ स्टाफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, और वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरि मौजूद रहे। बता दें कि इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी किसी गठबंधन में शामिल नहीं हुई थी और उसने अकेले चुनाव लड़ा था।

Created On :   23 Nov 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story