तमिलनाडु: करूर भगदड़ केस में पुलिस ने टीवीके जिला सचिव वीपी मथियालगन को किया गिरफ्तार

करूर भगदड़ केस में पुलिस ने टीवीके जिला सचिव वीपी मथियालगन को किया गिरफ्तार
भगदड़ मामले में पुलिस एफआईआर में टीवीके के तीन पदाधिकारियों के नाम है, जिसमें जिला सचिव वी पी. मथियालगन, प्रदेश महासचिव बुसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार का नाम शामिल

डिजिटल डेस्क, करूर। तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की रैली में भगदड़ केस में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जिला सचिव वीपी मथियालगन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टीवीके नेता मथियालगन को देर रात सोमवार को करूर-डिंडीगुल बॉर्डर से गिरफ्तार किया।

भगदड़ मामले में पुलिस एफआईआर में टीवीके के तीन पदाधिकारियों के नाम है, जिसमें जिला सचिव वी पी. मथियालगन, प्रदेश महासचिव बुसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने इन नेताओं पर भारतीय न्याय संहिता की 4 धाराएं लगाई हैं। इन धाराओं में धारा 105 गैर-इरादतन हत्या, धारा 110 गैर-इरादतन हत्या का प्रयास, धारा 125 दूसरों के जीवन को खतरे में डालना और धारा 223 के तहत आदेश की अवहेलना का आरोप शामिल है। इन के साथ ही तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1992 की एक्ट 3 के तहत भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य दोषियों की तलाश जारी है।

आपको बता दें 27 सितंबर को करूर के वेलुसामीपुरम में विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा हैं। बीते दिन सोमवार को एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Created On :   30 Sept 2025 8:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story