कर्नाटक कांग्रेस में सुलह!: सीएम सिद्धारमैया ने शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया, हाईकमान से होगी मुलाकात

सीएम सिद्धारमैया ने शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया, हाईकमान से होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने मुझे और डीके शिवकुमार को मिलने के लिए कहा है। इस वजह से उन्हें नाश्ते का न्योता दिया है।

डिजिटल डेस्क, बेंलगुरु। कर्नाटक सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद से नेतृत्व परिवर्तन की खबरें मिल रही है। अब इन खबरों पर ब्रेक लगते हुए नजर आ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने मुझे और डीके शिवकुमार को मिलने के लिए कहा है। इस वजह से उन्हें नाश्ते का न्योता दिया है। जब वह यहां पर आएंगे तो इसी मुद्दे पर बातचीत होने वाली है। उनका आगे कहना है कि हाईकमान का जो भी निर्णय होगा, हम उसे स्वीकार करने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भी यही कहूंगा और कल भी कि जो भी हाईकमान का निर्णय होगा, उसे मान लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इशारा किया है कि अगर हाईकमान दिल्ली बुलाता है तो वे जरूर जाएंगे। अब संभावन यह है कि सीएम और डिप्टी सीएम कल शनिवार को बेंगलुरु में आमने-सामने मुलाकात कर सकते हैं।

इन अटकलों के बीच सीएम के बेटे ने दिया बयान

राज्य में सरकार नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। उनका कहना है, "पार्टी हाईकमान की ओर से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर ऐसा कुछ होना होगा तो वे हमें बुलाकर बात करेंगे। कुछ लोग कह रहे हैं कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने भी ये कहा है कि वे हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे। हाईकमान ने कहा कि वे दोनों को बुलाकर बात करेंगे, इसलिए इसमें किसी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।"

शिवकुमार को सीएम बनाए जाने की मांग

यतींद्र सिद्धारमैया से सवाल किया गया कि राज्य में वोक्कालिगा समुदाय डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग कर रहे है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में पहले ही कह चुका हूं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह हमारी पार्टी तय करेगी। बाहर के किसी भी व्यक्ति को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।"

Created On :   28 Nov 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story