Rahul Gandhi VS PM Modi: दिल्ली प्रदूषण पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोले - 'हमारे बच्चों को बहाने नहीं..साफ हवा चाहिए'

दिल्ली प्रदूषण पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बोले - हमारे बच्चों को बहाने नहीं..साफ हवा चाहिए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय प्रदूषण की चपेट में है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और मोदी जी चुप हैं। प्रदूषण की रोकथान के लिए सरकार न कोई एक्शन ले रही है और न ही कोई जवाबदेही दिखा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस समय प्रदूषण की चपेट में है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और मोदी जी चुप हैं। प्रदूषण की रोकथान के लिए सरकार न कोई एक्शन ले रही है और न ही जवाबदेही दिखा रही है।

दरअसल, प्रदूषण पर बात करने के लिए दिल्ली की महिलाओं ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डाला है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वो कहती हैं कि उनका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है। लोग थके, डरे हुए और गुस्से में हैं। मोदी जी भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं।'

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, बच्चों का दर्द सबसे गहरी चोट की तरह मांओं के दिल में उतरता है। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ रहीं ऐसी ही कुछ साहसी मांओं से मिला। वे अपने ही नहीं, पूरे देश के बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बच्चों को बहाने नहीं बल्कि साफ हवा चाहिए।

'हाथ पर हाथ धरे बैठी सरकार'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जहरीली हवा में रहने से छोटे बच्चे फेंफड़े और दिल की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इतनी भयावह राष्ट्रीय आपदा है लेकिन मोदी सरकार कोई एक्शन लेने की बजाए हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है। ऐसी स्थिति में तो तुरंत गंभीर चर्चा और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे बच्चे साफ हवा के लिए संघर्ष न करें, बल्कि ऐसे देश में बड़े हों जो उन्हें सेहत, सुरक्षा और उभरने का पूरा आसमान दे।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने 1 दिसंबर से शुरु होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की मांग की। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से लेकर गंभीर की श्रेणी में बना हुआ है।

Created On :   28 Nov 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story