राबड़ी आवास पर सियासी घमासान जारी: RJD के घर खाली न करने के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले - 'किसी की बपौती..'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की तरफ से हाल ही में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया। विभाग ने उन्हें इसके बदले दूसरा सरकारी आवास अलॉट किया। वहीं, पूर्व सीएम के सरकारी आवास खाली कराने को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर आरजेडी ने एनडीए सरकार पर हमलावर है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की ओर से दो टूक कहा गया कि राबड़ी देवी किसी भी सूरत में आवास खाली नहीं करेंगी। इस पर अब राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह भी पढ़े -'जोड़ जल जाता है ऐंठन नहीं जाता..', राबड़ी देवी के आवास को लेकर हो रहे विवाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
'ये जनता का घर..किसी की बपौती नहीं'
सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जनता सरकार चुनती है। ये जनता का घर है.. किसी व्यक्ति का नहीं। किसी की बपौती नहीं है। उनका नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया है, उन्हीं के बेटे (तेजस्वी यादव) गए थे। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने तय कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर नहीं मिलेगा। अधिकार भी नहीं है।'
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल की नेता होने के नाते राबड़ी देवी को जो घर मिलना था वो मिल गया। वहीं आरजेडी अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के बयान पर उन्होंने कहा, 'उनका बयान मैंने सुना, यही तो मैं जनता को कहता था कि ये लोग अराजकता फैलाने वाले और गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। वो ये कैसे बोल सकते हैं कि नहीं छोड़ेंगे? आपको सरकार की ओर से आवास दिया गया था अब दूसरा दे दिया गया है। विरोधी दल की नेता होने के नाते सरकार का आपको सम्मान देना है वो दिया जाएगा। लेकिन, आप अराजकता वाली भाषा बोल रहे हैं कि आवास खाली नहीं करेंगे। ये अधिकार आपको किसने दिया?'
यह भी पढ़े -राबड़ी देवी के आवास खाली कराने को लेकर मचा सियासी घमासान, RJD बोली - 'किसी भी सूरत में खाली नहीं..'
उससे बड़ा घर दे रहे हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि यदि आवास खाली नहीं किया गया तो? इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, 'हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह तय किया जाता है किसको कहां रहना है। कोई हारने वाला व्यक्ति कैसे सरकारी घर में रह सकता है? खाली करेंगे कि नहीं ये कोर्ट तय करेगा। घर तो दे ही रहे हैं। उससे (10 सर्कुलर रोड स्थित आवास) बड़ा घर दे रहे हैं। छोटा घर कहां दे रहे हैं?'
Created On :   28 Nov 2025 4:59 PM IST













