BJP's Tiranga Yatra: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद जम्मू-कश्मीर में BJP कार्यकर्ताओं की तिरंगा यात्रा, नारे लगा कर भारतीय सेना को दिया सम्मान

- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोगों में खुशी
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
- लगाए खूब नारे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (15 मई) को तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भारतीय शेर-ए-कश्मीर पार्क से लाल चौक तक निकाली गई। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। हाथों में देश का झंडा लिए जोर-शोर से नारे लगाए।
कार्यकर्ताओं में उत्ह
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा पकड़ा हुआ था। उन्होंने दिल खोल कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने यह नारे लगाए- 'तेरी जान-तेरी जान, हिंदुस्तान-हिंदुस्तान', 'भारत माता की जय', 'ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद'।
#WATCH | J&K | BJP leaders and workers took out a Tiranga Rally in Srinagar from Sher-i-Kashmir Park to Lal Chowk in honour of the Indian Armed Forces after #OperationSindoor.Visuals from Lal Chowk as the rally culminated here. pic.twitter.com/YTvrHcxQ28— ANI (@ANI) May 15, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानें
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार डाला। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग बस इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान ने इस हमले का बदला लिया जाएगा? इसके बाद पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। तो कुछ इस तरह भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया।
Created On :   15 May 2025 11:13 AM IST