Jammu Kashmir Cloud Burst: किश्तवाड़ के चशोती में कुदरत का तांडव, बादल फटने से मची तबाही, 30 की मौत, रेस्क्यू जारी

किश्तवाड़ के चशोती में कुदरत का तांडव, बादल फटने से मची तबाही, 30 की मौत, रेस्क्यू जारी
  • जम्मू-कश्मीर में कुदरत ने बरपा कहर
  • चशोती में बादल फटने के बाद आई बाढ़
  • मौके पर NDRF-SDRF टीमें मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में भी भीषण तबाही मच गई है। किश्तवाड़ के चशोती में क्लाउड बर्स्ट की घटना सामने आई है। बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों लापता हैं। रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभिया शुरू कर दिया है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल वहीं फटे जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए आए हुए थे। बाढ़ के चलते मंदिर के बाहर लंगर के लिए लगाए गए टेंट भी पानी के तेज बहाव में बह गए।

बचाव अभियान जारी

चशोती में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, मौके पर पुलिस, सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौजूद हैं। तलाशी अभियान और बचाव अभियान जोरों पर है। इसके अलावा NDRF की 2 टीमों के लगभग 180 सदस्यों को उधमपुर बेस से रवाना किया गया। दोनों टीमों के पास आधुनिक उपकरण मौजूद हैं जिनकी मदद से बचाव अभियान तेजी से हो सकेगा।

'मैं घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं'

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पीड़ितों की अच्छी सेहत की कामना की। उन्होंने कहा कि चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से मैं व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   14 Aug 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story