Jammu Kashmir Cloud Burst: किश्तवाड़ के चशोती में कुदरत का तांडव, बादल फटने से मची तबाही, 30 की मौत, रेस्क्यू जारी

- जम्मू-कश्मीर में कुदरत ने बरपा कहर
- चशोती में बादल फटने के बाद आई बाढ़
- मौके पर NDRF-SDRF टीमें मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में भी भीषण तबाही मच गई है। किश्तवाड़ के चशोती में क्लाउड बर्स्ट की घटना सामने आई है। बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों लापता हैं। रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभिया शुरू कर दिया है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल वहीं फटे जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए आए हुए थे। बाढ़ के चलते मंदिर के बाहर लंगर के लिए लगाए गए टेंट भी पानी के तेज बहाव में बह गए।
#WATCH जम्मू-कश्मीर | किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। pic.twitter.com/wiiKzJbxAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
बचाव अभियान जारी
चशोती में आई बाढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, मौके पर पुलिस, सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौजूद हैं। तलाशी अभियान और बचाव अभियान जोरों पर है। इसके अलावा NDRF की 2 टीमों के लगभग 180 सदस्यों को उधमपुर बेस से रवाना किया गया। दोनों टीमों के पास आधुनिक उपकरण मौजूद हैं जिनकी मदद से बचाव अभियान तेजी से हो सकेगा।
'मैं घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं'
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पीड़ितों की अच्छी सेहत की कामना की। उन्होंने कहा कि चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से मैं व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Anguished by cloudburst in Chositi Kishtwar. Condolences to bereaved families & prayers for quick recovery of injured. Directed Civil, Police, Army, NDRF & SDRF officials to strengthen the rescue & relief operations and ensure all possible assistance is provided to the affected.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) August 14, 2025
Created On :   14 Aug 2025 2:49 PM IST