मनोरंजन: जया बच्चन के शख्स को धक्का देने पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'अमिताभ बच्चन की बीवी है, इसीलिए लोग नखरे झेलते हैं'

- जय बच्चन ने सेल्फी लेने आए फैंन को दिया धक्का
- बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आई प्रतिक्रिया
- अमिताभ बच्चन को लेकर सपा सांसद पर कसा तंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन का एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन को धक्का देने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के रिएक्शन को देखकर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्हें जया बच्चन के फैन के प्रति व्यवहार की निंदा की। इतना ही नहीं, बल्कि कंगना ने जय बच्चन को बिगड़ी हुई महिला तक बताया है। कंगना ने कहा कि लोग उन्हें सिर्फ इसीलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन की बीवी हैं।
जया बच्चन पर भड़की एक्ट्रेस कंगना रनौत
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन की शख्स को धक्का देते हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बेहद बिगड़ैल और प्रीविलेज महिला है। लोग उसके नखरे और बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की बीवी हैं। ये समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो भी मुर्गे की जैसी दिखती हैं। कितनी बेइज्जती और शर्मनाक बात है।'
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जया बच्चन ने फैंस को दिया धक्का
मालूम हो कि दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन कल्ब में मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह एक फैन को सेल्फी लेते समय धक्का दे देती हैं। इसके बाद जया बच्चन ने उस शख्स को गुस्से से देखते हुए कहती हैं- 'क्या कर रहे हो तुम? ये क्या है?'
इस वीडियो को वायरल होने के बाद जया बच्चन पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। एक यूजर ने लिखा- 'ये फेम और पब्लिसिटी के लायक नहीं हैं।' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'बर्दाश्त से बाहर, इन्हें पब्लिकली व्यवहार करने के लिए कुछ तमीज सीखने की जरूरत है। शर्मनाक हरकत।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा - 'अगर वो पब्लिक लाइफ में रहना चाहती हैं, तो लोग इस तरह से तस्वीरें खिंचवाने आएंगे। लेकिन उनका व्यवहार बहुत असभ्य और अस्वीकार्य है।'
Created On :   12 Aug 2025 9:37 PM IST