Independence Day 2025: 'परमाणु धमकियों को सहेगा नहीं भारत', PM मोदी ने लाल किले से छुड़ा दिए PAK के छक्के, कहा- खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा

परमाणु धमकियों को सहेगा नहीं भारत, PM मोदी ने लाल किले से छुड़ा दिए PAK के छक्के, कहा- खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा
  • लाल किले से पीएम मोदी का भाषण
  • पीएम ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के
  • ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत आज यानि शुक्रवार (15 अगस्त) को 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास अवसर पर दिल्ली के लाल किले से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने अपने भाषण में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की गीदड़भभकियों का मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला नहीं है। इसी के साथ उन्होंने वीज जवानों को याद कर ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। पीएम ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन के घर में घुस कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

'आतंकी अड्डों को मिट्टीट में मिलाया'

पीएम ने कहा कि आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम करने का अवसर मिला है। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ था। दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया।

'परमाणु धमकियों को भारत सहेगा नहीं'

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है।

'खून औथर पानी एक साथ नहीं बहेगा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है। किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है।

देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए- पीएम

पीएम ने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।

शुभांशु शुक्ला को लेकर क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है। हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं। हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं।

Created On :   15 Aug 2025 8:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story