Cyber ​​Attack on Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले हुआ था GPS स्पूफिंग, इसे केंद्र सरकार ने माना साइबर अटैक

दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले हुआ था GPS स्पूफिंग, इसे केंद्र सरकार ने माना साइबर अटैक
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर अटैक हुआ था। विमानों के GPS सिग्रन के साथ छेड़खानी करके इसे अंजाम दिया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले ट्रैफिक सिस्टम अचानक खबार हो गया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने इसे साइबर अटैक माना है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर अटैक हुआ था। विमानों के GPS सिग्रन के साथ छेड़खानी करके इसे अंजाम दिया गया था। यह मामला 10 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर हुआ था। इसे घटना को अंजाम देने के लिए दिल्ली, कोलकाता समेत सात एयपोर्ट को निशाना बनाया गया था।

हाई लेवल की बनाई थी जांच कमेटी

गौरतलब है कि इस घटना के बाद हाई लेवल की जांच कमेटी का गठन किया था। इस दौरान विमानों का संचालन 12 घंटों तक प्रभावित रहा था। घटना के चलते 700 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटर नेशनल फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी थीं। इसके अलावा कुछ विमानों को कैंसिल भी कर दिया गया था। इसके बाद करीब 48 घंटों के बाद एयरपोर्ट को सामान्य कर दिया गया था। इस जांच कमेटी में एयरपोर्ट अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियों समेत अन्य सभी स्टेकहोल्डरों को शामिल किया था।

केंद्र सरकार ने बताई ये बात

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ विमानों में स्पूफिंग की शिकायतें मिली थी। लेकिन इस घटना की वजह से कोई भी विमान प्रभावित नहीं हुए थे। डीजीसीए ने 24 नवंबर, 2023 को GNSS इंटरफेरेंस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें जीपीएस जामिंग/स्पूफिंग की जरूरी रिपोर्टिंग करने के आदेश दिए थे।

उनका आगे कहना है कि 10 नवंबर, 2025 से रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए नई एसओपी जारी कर दी गई हैं। उनका आगे कहना है कि इनकी डीजीसीए और AAI निगरानी में लगे हैं। जीपीएस स्पूफिंग एक साइबर अटैक है, इसकी वजह से नकली सिग्नल भेजकर डिवाइस को गलत लोकेशन प्रोवाइड की जाती है, इससे विमान के नेविगेशन सिस्टम पर प्रभाव पड़ सकता है।

Created On :   1 Dec 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story