राहुल गांधी की जान को खतरा!: वीर सावरकर मामले में पेशी के दौरान जान का खतरा होने की जताई आशंका, दो बीजेपी नेताओं पर लगाए धमकाने के आरोप

डिजिटल डेस्क, पुणे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा बताया है। पुणे के स्पेशल कोर्ट में कांग्रेस नेता के खिलाफ चल आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने लिखित बयान दाखिल कर उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। राहुल पर यह मुकदमा उनकी सावरकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।
कांग्रेस नेता के वकील मिलिंद पवार ने कोर्ट में कहा कि बीजेपी नेता बिट्टू ने आतंकवादी बताया है। वहीं एक अन्य बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह ने उन्हें खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि वो अपना व्यवहार नहीं सुधारते हैं तो उनका हाल भी दादी (इंदिरा गांधी) की तरह होगा।
राहुल के वकील ने कोर्ट में यह भी कहा कि मामले के शिकायतकर्ता सत्याकी के सावरकर और गोडसे के परिवार से पारिवारिक संबंध हैं, जिसके चलते वह अपने प्रभाव का गलत प्रयोग कर सकते हैं। वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि हिंसक और असंवैधानिक प्रवृत्तियों से संबंधित रही है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय के राजनीतिक माहौल में राहुल गांधी को नुकसान पहुंचने, उन्हें गलत तरीके से फंसाए जाने या फिर उन्हें किसी तरह से निशाना बनाए जाने की आशंका है। इसके साथ ही राहुल के वकील ने दावा किया कि मौजूदा समय में जैसा राजनीतिक माहौल चल रहा है उसका फायदा उठाकर शिकायतकर्ता कोर्ट पर असर डालने का प्रयास कर सकते हैं।
Created On :   13 Aug 2025 5:31 PM IST