Kishtwar Cloudburst Flood: किश्तवाड़ हादसे में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 42 शव बरामद, 200 से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू जारी

किश्तवाड़ हादसे में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 42 शव बरामद, 200 से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू जारी
  • किश्तवाड़ हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा
  • 40 पहुंची मृतकों की संख्या
  • 120 लोग हुए घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया। यहां के मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने से 42 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में सीआईएसएफ के दो जवान भी शामिल हैं। इस हादसे में करीब 120 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक 50 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

घटना दोपहर 12.30 बजे की बताई जा रही है। किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव के कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं...

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख

किश्तवाड़ की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बचाव और राहत अभियान जारी है। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।"

वहीं इस हादसे पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कईयों के लापता होने की ख़बर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।"

केंद्र हर संभव मदद के लिए तैयार - अमित शाह

हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर भेज दी गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाएगी।'

Created On :   14 Aug 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story