Independence Day 2025: GST में कटौती और युवाओं के लिए नए रोजगार, दिवाली के लिए देशवासियों को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा

GST में कटौती और युवाओं के लिए नए रोजगार, दिवाली के लिए देशवासियों को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा
  • पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का एलान
  • 'जीएसटी होगा कम'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल किले से बड़ा एलान किया है। उन्होंने युवाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। पीएम ने आज अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का एलान किया है। इसके तहत लगभग 3 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार का नया मौका दिया जाएगा। बस इतना ही नहीं बल्कि सामान्य लोगों के लिए GST को भारी मात्रा में घटाया जाएगा। अपने 103 मिनट के भाषण में पीएम ने कहा कि लोगों के लिए यह दिवाली डबल दिवाली होगी।

'GST में आएगी भारी कमी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली में आपको एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। पूरे देश में टैक्स के भार को कम किया। अब 8 साल बाद समय की मांग है कि हम इसे रिव्यु करें। हमने हाई पावर समिति को बैठा कर रिव्यु शुरू किया। देशवासियों हम नेक्स जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य मानव की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे।

'खून औथर पानी एक साथ नहीं बहेगा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है। किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है।

Created On :   15 Aug 2025 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story