राष्ट्रीय: मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर

मिर्जापुर, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड के छोटे से गांव भटेवरा से निकले राजकुमार मिश्रा ने विदेशी धरती पर भारतीय प्रतिभा का परचम लहराया है। ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन में हुए मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर उन्होंने गांव, जिला और पूरे देश का नाम रोशन किया है।
राजकुमार मिश्रा के मेयर बनने की खुशी में परिवार और शुभचिंतकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। वह मुन्ना लाल मिश्र और चंद्रकली मिश्र की छठी संतान हैं। गांव के साधारण किसान परिवार में जन्मे राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से बीटेक और लंदन से एमटेक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद उन्होंने लंदन में नौकरी शुरू की और वहीं की नागरिकता प्राप्त की।
राजकुमार ने परिवार की इच्छा पर मिर्जापुर लौटकर प्रतापगढ़ की अभिषेकता मिश्रा से विवाह किया, जो खुद भी एक इंजीनियर हैं। वर्तमान में दंपति लंदन में ही नौकरी कर रहे हैं और दो बच्चों के साथ वहीं बसे हुए हैं।
करीब दो महीने पहले राजकुमार मिश्रा ब्रिटेन की प्रमुख लेबर पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें वेलिंगब्रो शहर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया और उन्होंने भारी मतों से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। मेयर बनने के बाद उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर सभी को धन्यवाद कहा है।
राजकुमार मिश्रा नौ भाई-बहनों में छठे नंबर पर हैं। उनका परिवार शिक्षा को सर्वोपरि मानता है। उनके एक भाई कृषि विशेषज्ञ, दो भाई डॉक्टर, दो अधिवक्ता और एक भाई विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं। पिता मुन्ना लाल मिश्रा आज भी सादगी से रहते हैं और मोबाइल फोन तक नहीं रखते।
पिता ने भावुक होते हुए बताया, “कभी सोचा नहीं था कि मेरा बेटा लंदन जाएगा और वहां मेयर बन जाएगा। पांच साल पहले गांव से निकला और आज जो मुकाम हासिल किया है, उस पर पूरे गांव को गर्व है।”
भाई सुशील मिश्रा ने बताया, “राजकुमार की मेहनत और पिता की सोच ने आज हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है। आज पूरे परिवार के लिए गर्व का दिन है।”
भटेवरा गांव में आज माहौल किसी त्योहार जैसा है। गांव के लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक राजकुमार के परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं। हर कोई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 11:23 PM IST